पहली बार एसकेएमयू में लगेगा रोजगार मेला, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 26 साल के इतिहास के पहली बार रोजगार मेला लगने जा रहा है. तीन-चार जनवरी को यह रोजगार मेला दिग्घी कैंपस में लगाया जायेगा, जिसमें यहां पढ़-लिख रहे छात्रों को रोजगार को अवसर मिलेंगे. झारखंड सरकार के मानव संसाधन तकनीकी शिक्षा विभाग रांची एवं कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा […]
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 26 साल के इतिहास के पहली बार रोजगार मेला लगने जा रहा है. तीन-चार जनवरी को यह रोजगार मेला दिग्घी कैंपस में लगाया जायेगा, जिसमें यहां पढ़-लिख रहे छात्रों को रोजगार को अवसर मिलेंगे. झारखंड सरकार के मानव संसाधन तकनीकी शिक्षा विभाग रांची एवं कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के प्रयास से यह संभव हो पा रहा है.
इस रोजगार मेले में विश्वविद्यालय के 500 छात्रों को रोजगार दिया जायेगा. इस रोजगार मेले में सत्र 2015, 2016 एवं 2017 में स्नातक पास किये छात्र-छात्राएं एवं स्नातकोत्तर विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपना निबंधन करा सकते हैं. सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ बीबीए एवं बीसीए जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र भी रोजगार के लिए निबंधन करा सकते हैं. निबंधित छात्रों का चयन तीन एवं चार जनवरी को रोजगार मेले में किया जायेगा. सभी चयनित छात्र-छात्राओं को 12 जनवरी को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे. ऐसे प्राचार्य को भी सम्मानित किया जायेगा, जिनके अधिकतम छात्र इस रोजगार मेले में चयनित होंगे. निबंधन के संबंध में जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके के छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. वे घर बैठे और बगैर समय गंवाये रोजगार पा सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे मेले का आयोजन पहली बार किया गया है. इससे छात्रों में उत्साह का संचार होगा और शिक्षा के प्रति उनको रुझान में वृद्धि होगी. वीसी प्रो सिन्हा ने बताया कि रोजगार मेला में इंटरव्यू में शामिल होने के लिए प्राय: सभी कॉलेजों में इसकी ट्रेनिंग करायी जायेगी, ताकि वे इस अवसर का बेहतर लाभ ले सकें और खुद को बेहतर ढंग से नियोजकों के सामने प्रस्तुत कर पायें. वीसी ने बताया कि पांच सौ युवाओं को रोजगार का अवसर मिले, इसके लिए लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं का निबंधन हो, ऐसा प्रयास किया जायेगा.