वार्ड विकास केंद्र में नहीं आया अपेक्षित आवेदन
देवघर: देवघर में वार्ड गठन के लिए स्वयंसेवकों का चयन करना मुश्किल हो गया है. देवघर के 36 वार्डों से कुल 288 लोगों के नाम भेजना है. नगर विकास विभाग ने हर वार्ड में वार्ड विकास केंद्र का गठन करने का निर्देश दिया है. इसमें चार-चार लोगों को स्वयंसेवक रूप में चयन करना है. विभाग […]
देवघर: देवघर में वार्ड गठन के लिए स्वयंसेवकों का चयन करना मुश्किल हो गया है. देवघर के 36 वार्डों से कुल 288 लोगों के नाम भेजना है. नगर विकास विभाग ने हर वार्ड में वार्ड विकास केंद्र का गठन करने का निर्देश दिया है. इसमें चार-चार लोगों को स्वयंसेवक रूप में चयन करना है. विभाग ने विज्ञापन के माध्यम से आवेदन मांगा था. इसकी अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी.
अब तक दो सौ से कम आवेदन आया है. नगर निगम प्रशासन की ओर से हर वार्ड से आठ-आठ नाम भेजना संभव नहीं हो पा रहा है. संबंध में सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आवेदन तो गिनती के हिसाब से आ गया है. लेकिन वार्डवार नहीं आया है. इससे एक-दो वार्डों में स्वयंसेवकों के चयन में दिक्कत हो सकती है.
आवेदन कम आने के कारण : सभी आवेदकों को वाटर टैक्स बिल, होल्डिंग टैक्स बिल व यूजर चार्ज का बिल मांगा गया था. तीनों बिलों में अंक निर्धारित किया गया है. इस पर सर्वाधिक अंक वाले काे ही स्वयंसेवक पद पर चयन होने की बात कही गयी है. इससे घबरा कर आवेदकों ने आवेदन कम भरा.
हर वार्ड में होना है चार स्वयं सेवकों का चयन : निगम की ओर से हर वार्ड से आठ-आठ लोगों के आवेदन नगर विकास विभाग से भेजना है. वहां से हर वार्ड में चार-चार लोगों का स्वयंसेवक पद पर चयन कर नगर निगम भेजा जायेगा.
मानदेय मिलेगा : स्वयंसेवकों का चयन वार्ड के विकास योजनाओं पर नजर रखने के लिए किया जायेगा. इससे विकास तेजी से होगा. उन्हें मानदेय भी दिया जायेगा