उदयपुरा के पास अजय नदी पर बनेगा पुल

देवघर: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत देवघर प्रखंड के उदयपुरा व ब्रह्मपुरा गांव के बीच अजय नदी पर पुल बनेगा. बुधवार को देवघर विधायक नारायण दास ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिलकर इससे संबंधित पत्र सौंपा. मंत्री ने पुल निर्माण पर सहमति प्रदान की. विधायक ने पत्र में कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 10:46 AM
देवघर: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत देवघर प्रखंड के उदयपुरा व ब्रह्मपुरा गांव के बीच अजय नदी पर पुल बनेगा. बुधवार को देवघर विधायक नारायण दास ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिलकर इससे संबंधित पत्र सौंपा. मंत्री ने पुल निर्माण पर सहमति प्रदान की. विधायक ने पत्र में कहा है कि दोनों गांव की घनी आबादी है, दर्जनों पंचायतों के लोगों द्वारा पुल निर्माण की मांग की जा रही थी.

पुल का डीपीआर प्रस्तुत किया जा चुका है. पुल का निर्माण एससीएसपी के तहत करायी जाये, पुल निर्माण से सैकड़ों गांवों के लोगों को सुविधा होगी.

मोहनपुर के 28 गांवों में चालू होगी विद्युत आपूर्ति
विधायक नारायण दास के निर्देश पर बुधवार को विद्युत विभाग से 28 गांवों में विद्युत आपूर्ति के लिए केबुल उपलब्ध करा दिया गया. विधायक ने बताया कि केबुल कटने की वजह से घोघा व झालर इलाके के 28 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित थी. अब जल्द ही तार जोड़ कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. बुधवार को केबुल 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, घोरमारा मंडल अध्यक्ष गणेश की उपस्थिति में ग्रामीणों को सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version