तालाब में गिरा हाई वोल्टेज तार, हजारों की मछलियां मरी
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हाइटेंशन तार तालाब में गिरने से सैकड़ों मछलियां मर गयी. जिसे मत्स्य पालक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव की ओर से गुजरे 33 हजार के हाइटेंशन तार में बीती रात करीब दो बजे अचानक र्स्पाक हुआ और तार टूट कर […]
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हाइटेंशन तार तालाब में गिरने से सैकड़ों मछलियां मर गयी. जिसे मत्स्य पालक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव की ओर से गुजरे 33 हजार के हाइटेंशन तार में बीती रात करीब दो बजे अचानक र्स्पाक हुआ और तार टूट कर तालाब में गिर गया. इससे तालाब में करंट दौड़ गया.
जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गयी. घटना को लेकर किसान रोनिक कुमार ने बिजली विभाग को आवेदन देकर दस हजार रुपये मुआवजे की मांग की है.
श्री कुमार ने बताया कि यदि घटना दिन में होती तो इसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी. क्योंकि दिन में दर्जनों लोग तालाब में नहाने व कपड़े धोने आते हैं. मत्स्य पालक के साथ ग्रामीण अर्थ मडल, भूपाल दास, पवन राय, शांभन ठाकुर, रंजीत, शैलेन्द्र समेत अन्य ने तार पर केबल चढ़ाने की मांग की है.