11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं मिला सुराग 16 हिरासत में, छापेमारी जारी

पाथरोल काली मंदिर में चोरी का मामला मधुपुर : काली मंदिर पाथरोल में लाखों की चोरी मामले में घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने गुरुवार की रात को कई ढाबा-होटल आदि जगहों में छापेमारी की. संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए कई लोगों से पूछताछ भी […]

पाथरोल काली मंदिर में चोरी का मामला

मधुपुर : काली मंदिर पाथरोल में लाखों की चोरी मामले में घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने गुरुवार की रात को कई ढाबा-होटल आदि जगहों में छापेमारी की. संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए कई लोगों से पूछताछ भी की. पुलिस ने रात को अलग-अलग जगहों से 16 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इनमें दो छात्र भी बताया जाता है. हालांकि अब तक इन लोगों से भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. उधर, बहादुरपुर से हिरासत में लिये गये एक दर्जन बंजारे व उसके तीनों वाहन को भी पुलिस ने छोड़ दिया है. बताया जाता है कि रात को एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, एसआई संतोष कुमार झा व जगदेव पहान तिर्की के नेतृत्व में अलग अलग टीम बना कर
अब तक नहीं मिला सुराग…
छापेमारी व जांच अभियान चलाया गया. इधर एसपी द्वारा पालोजोरी पुलिस निरीक्षक डीएन आजाद के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम भी चोरी की घटना को लेकर जांच कर रही है.
मंदिर में ग्रिल का काम करने वाले दो वेल्डर हिरासत में : पाथरोल काली मंदिर में कुछ महीने पहले ग्रिल का काम करने वाले दोनों वेल्डर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि दोनों वेल्डर ने तकरीबन 20 दिन-रात मंदिर में रहकर ग्रिल लगाने का काम किया था. दोनों वेल्डर से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि अलग अलग जगहों से 14 अन्य को भी हिरासत में लिया गया है.
मंदिर में बढ़ायी गयी सुरक्षा : मंदिर में चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस की एक टीम लगातार कैंप कर रही है. बताया जाता है कि एक एसआइ, तीन जवान व दो चौकीदार मंदिर परिसर में गुरुवार को ही तैनात कर दिया था. जो मंदिर में रहकर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य पहलुओं की जानकारी ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें