सुनील दास को रिमांड पर ले जायेगी कटोरिया पुलिस

देवघर : बैंक डकैती कांड के मास्टरमाइंड सुनील दास को बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जायेगी. इसके लिए कटोरिया थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार शनिवार को देवघर पहुंचे. कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नगर थाना आये. सुनील का आपराधिक इतिहास लेकर कटोरिया थाना प्रभारी वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 4:52 AM

देवघर : बैंक डकैती कांड के मास्टरमाइंड सुनील दास को बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जायेगी. इसके लिए कटोरिया थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार शनिवार को देवघर पहुंचे. कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नगर थाना आये. सुनील का आपराधिक इतिहास लेकर कटोरिया थाना प्रभारी वापस लौट गये. कटोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक लूट के प्रयास में विजय दास व हीरा दास गोवा पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

पुलिस से पूछताछ में उनलोगों द्वारा किये खुलासे की जानकारी के बाद बिहार पुलिस ने आठ दिसंबर को उनलोगों के गिरोह के सदस्य ईश्वरी दास को सिमुलतल्ला से गिरफ्तार किया था. कटोरिया एसबीआइ डकैती में प्रयुक्त चाकू व हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version