बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं, तो यूजर चार्ज क्यों

देवघर. शहर की सड़कों पर दिन भर पसरा रहा सन्नाटा, यूजर चार्ज के विरोध ने लिया आंदोलन का रूप देवघर : नगर निगम द्वारा लगाये गये यूजर चार्ज का विरोध ने आंदोलन का रूप ले लिया है. शनिवार को बुलाये गये देवघर बंद में विभिन्न संगठन सहित शहरवासियों का भी समर्थन मिला. सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 4:54 AM

देवघर. शहर की सड़कों पर दिन भर पसरा रहा सन्नाटा, यूजर चार्ज के विरोध ने लिया आंदोलन का रूप

देवघर : नगर निगम द्वारा लगाये गये यूजर चार्ज का विरोध ने आंदोलन का रूप ले लिया है. शनिवार को बुलाये गये देवघर बंद में विभिन्न संगठन सहित शहरवासियों का भी समर्थन मिला. सुबह से ही पूरा शहर बंद रहा. दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद के कारण सड़कों पर लोग भी कम निकले. शहर के बड़ा बाजार, आरएल सर्राफ रोड, एसबी राय रोड, मीना बाजार सब्जी मंडी, मेघलाल पुरी लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, गणपत जोशी पथ, टावर चौक, राय एंड कंपनी, कमला मार्केट, गणेश मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, सनबेल बाजार, बैजू मंदिर गली, बाजला चौक आदि जगहों में दिन भर सन्नाटा रहा.
टावर चौक पर जलाया सीइअो का पुतला : बंद समर्थकों ने टावर चौक पर सीइओ संजय कुमार सिंह का पुतला जलाया. इसके अलावा टावर चौक से डीसी कार्यालय जाने के दौरान निगम के दक्षिण दिशा गेट पर नारेबाजी की गयी. इससे कुछ देर के लिए निगम कर्मियों में भय का माहौल बन गया. इधर, निगम कार्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया था. बंद करा रहे समर्थक जैसे ही निगम गेट पर पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों अलर्ट हो गये थे.
मेयर सहित कई पार्षदों ने किया समर्थन : देवघर बंद का मेयर रीता राज खवाड़े व पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े का भी समर्थन रहा. मेयर प्रतिनिधि बमबम झा व मंटू नरौने के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक लोग बंदी में शामिल रहे. वहीं पर्षद शुभलक्ष्मी देवी, बिहारी महतो, कार्तिक यादव आदि आधा दर्जन पार्षदों अपना समर्थन जताया था. बंदी में पार्षद गुलाब मिश्र, आशीष झा उर्फ कन्हैया व रवि राउत शुरू से अंत तक शामिल रहे. इससे दुकानदारों का भी मनोबल बढ़ा रहा. उधर, पार्षद शैलजा देवी ने मेघलाल पुरी लेन, भोला पंडा चार भाई पथ, पं बीएन झा पथ में बंदी का समर्थन किया. इस दौरान झामुमो नेत्री निर्मला भारती भी बंद के समर्थन में शामिल हुई.
इन संगठनों ने दिया समर्थन : जिला खुदरा व्यापार संघ, देवघर कपड़ा व्यवसाय संघ, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, फल विक्रेता संघ, देवघर फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ, झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ, सब्जी विक्रेता संघ, देवघर बचाओ संघर्ष समिति, संस्कार सहयोग कल्याण समिति, पंडा युवा जागरण मंच आदि ने बंद का समर्थन किया.
क्या है यूजर चार्ज : नगर निगम ने घरों से निकलनेवाली गंदगी के उठाव के लिए यूजर चार्ज लेना तय किया है. इसमें आवासीय व व्यावसायिक दोनों के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जा रहा है. यह 40 रुपये से लेकर 500 रुपये तक निर्धारित किया गया है.
व्यावसायिक संगठनों के साथ कई सामाजिक संगठनों किया बंद का समर्थन
टोली में बंट बंद समर्थक करते रहे बाजार का भ्रमण, सड़कों पर कम दिखे लोग
निगम के गेट पर बंद समर्थकों ने की नारेबाजी, पुलिस कर्मी थे अलर्ट
बाबा मंदिर में भी दिखा बंदी का असर, भक्तों की आवाजाही कम, फूलों की बिक्री में भी कमी
क्या है मांग पत्र
यूजर चार्ज को निरस्त किया जाये
कैरी बैग निरीक्षण के दौरान टैक्स दारोगा के द्वारा निरीक्षण की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये
प्रतिदिन स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये
पीपी प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए सरकार के अध्यादेश को सुनिश्चित किया जाये
होर्डिंग के माध्यम से वसूली में पारदर्शिता लायी जाये
पब्लिक यूरिनल का निर्माण सुनिश्चित किया जाये
निगम में शामिल 44 गांवों को बिना सुविधा दिये टैक्स वसूली बंद हो
होल्डिंग टैक्स वसूली के बाद होल्डिंग नंबर अविलंब दिया जाये
निगम के ट्रेड लाइसेंस के लिए सरकारी अध्यादेश को सार्वजनिक किया जाये
10 फुटपाथ विक्रेता के टैक्स दर सार्वजनिक हो
11 फुटपाथ दुकानदारों को टावर चौक से शिक्षा सभा चौक तक सड़क किनारे दुकानें मुहैया करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version