मोहनपुर/पालोजोरी/सारठ. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस की विशेष टीम द्वारा 11 साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपितों में अपने एकाउंट में ठगी के पैसे ट्रांसफर कराने व बाद में निकासी कर साइबर आरोपितों तक पहुंचाने वाले लड़के भी शामिल हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने एक दर्जन मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड कुछ मोबाइल नंबर भी जब्त किये हैं. फिलहाल पुलिस आरोपितों के मोबाइल व सिमकार्ड में क्राइम लिंक खंगाल रही है. इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है