14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : हाईस्कूल में अपग्रेड हुए संताल परगना के 11 मध्य विद्यालय

मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने पर वर्तमान प्रस्तावित मानक मंडल के अनुरूप एक प्रधानाध्याप, आठ स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, एक लिपिक एवं एक आदेशपाल का पद भी सृजित होगा.

देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 23-24 में संताल परगना के 11 मध्य विद्यालयों को हाइस्कूल में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की है. इन स्कूलों में देवघर, जामताड़ा व पाकुड़ में एक-एक स्कूल, दुमका व साहिबगंज में तीन-तीन स्कूल व गोड्डा में दो स्कूल को अपग्रेड किया गया है. हाइस्कूलों को अपग्रेड करने की स्वीकृति विभिन्न स्तर से प्राप्त आवेदन, अनुशंसा व जिला से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, झारखंड के द्वारा इस संबंध में संकल्प जारी किया गया है. संकल्प के अनुसार उत्क्रमित करने के लिए प्राप्त प्रस्ताव पर मापदंड को पूरा करने वाले मध्य विद्यालयों को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें स्कूलों के पास पर्याप्त जमीन होनी चाहिए. एक पंचायत में एक से ज्यादा उच्च विद्यालय नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों की संख्या कम रहने पर, फीडर स्कूल नहीं रहने पर भी मध्य विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सुगमता के लिए निकट में उच्च विद्यालय रहना अपेक्षित है. स्कूलों को उत्क्रमित करने के लिए मध्य विद्यालय से निकटतम उच्च विद्यालय की दूरी पर्याप्त हो. उच्च विद्यालयों में उत्क्रमण एवं संरचना के विकास के लिए राज्य सरकार की अद्यतन अनुसूचित दर जो 22 जुलाई 2022 से प्रभावी है, के आधार पर प्रति विद्यालय 11163500 रुपये खर्च कर विकास किया जायेगा.

अपग्रेड होने के साथ मैनपावर बढ़ेगा

मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने पर वर्तमान प्रस्तावित मानक मंडल के अनुरूप एक प्रधानाध्याप, आठ स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, एक लिपिक एवं एक आदेशपाल का पद भी सृजित होगा. उत्क्रमण की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य के साथ साथ शिक्षकों के पद सृजन की कार्रवाई की जायेगी. इस प्रकार 11 विद्यालयों के उत्क्रमण होने पर 235 मैनपावर बहाल किये जायेंगे. आदेशपाल के पद पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक के आधार पर बाह्य स्रोत से सेवा ली जायेगी.

जिलावार अपग्रेड होने वाले स्कूलों के नाम :दुमका : गवर्मेंट आरए सेकेंडरी, गोलबंधा, गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, खूंटाहान व गवर्मेंट आरएसएस सेकेंडरी, दुमका

साहिबगंज : गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, पुलिस लाइन, गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, सकरीगली व गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, बरमसियागोड्डा : गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, सुकहरी व गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, कजरैल

देवघर : गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, चितोलोढ़ियाजामताड़ा : राजकीयकृत गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, देयोलबाड़ी

पाकुड़ : गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल, बीचामहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें