12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : एटीएम में छेड़छाड़ कर अज्ञात आरोपित ने निकाल लिये 11000 रुपये

जसीडीह बाजार स्थित यूको बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर अज्ञात आरोपितों ने दो बार में 11000 रुपये की निकासी कर ली. घटना 30 नवंबर सुबह छह से सात बजे की है. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित ने नकद निकासी खिड़की पर कोई बाहरी उपकरण फिक्स कर रखे थे.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह बाजार स्थित यूको बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर अज्ञात आरोपितों ने दो बार में 11000 रुपये की निकासी कर ली. घटना 30 नवंबर सुबह छह से सात बजे की है. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित ने नकद निकासी खिड़की पर कोई बाहरी उपकरण फिक्स कर रखे थे. इस संबंध में यूको बैंक, जसीडीह के शाखा प्रबंधक रामेश्वर कर्म्हे ने जसीडीह थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. शाखा प्रबंधक द्वारा थाने को एटीएम के सीसीटीवी कैमरे से ली गयी कुछ फोटो भी उपलब्ध कराये हैं. शाखा प्रबंधक ने जसीडीह थाने में दी गयी शिकायत में जिक्र किया है कि कुछ अज्ञात युवकों ने जसीडीह में स्थित उनके शाखा के एटीएम में छेड़छाड़ कर कुछ रुपयों की निकासी कर ली है. 30 नवंबर की सुबह करीब छह बजे अज्ञात युवकों द्वारा नकद निकासी खिड़की पर कोई बाहरी उपकरण फिक्स कर दिया. उसी दौरान अन्य ग्राहक पैसा निकासी करने आये, तो उन्हें निकाले गये रुपये नहीं मिल सके. अज्ञात युवकों द्वारा लगाये गये उपकरण में रुपये फंस गया. ऐसे में उक्त ग्राहक निराश होकर चले गये. उन अज्ञात युवकों ने सुबह करीब सात बजे उपकरण हटाकर पैसे निकाल लिये, फिर उक्त उपकरण को उसी जगह फिक्स कर छोड़ दिया. शाम में एटीएम काम नहीं करने की सूचना मिलने के पश्चात उनके बैंक के सहायक प्रबंधक निरीक्षण में पहुंचे. उन्होंने पाया कि एटीएम के नकद निकासी खिड़की पर कोई उपकरण लगा हुआ है. यह जानकारी सहायक प्रबंधक ने शाखा प्रबंधक को दी, तो एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करायी गयी. जांच में मामला सही पाया गया. शाखा प्रबंधक ने कहा है कि सूचना देने तक उन्हें दो निकासी 10000 व 1000 रुपये की होने का पता चला है. बाद में अगर कोई अन्य निकासी की जानकारी होगी, तो थाने में सूचित कर दिया जायेगा. यूको बैंक शाखा प्रबंधक ने जसीडीह थाना प्रभारी से मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. फिलहाल यूको बैंक जसीडीह शाखा के एटीएम को बंद कर रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिन में शाखा प्रबंधक मामले की शिकायत देने थाना पहुंचे तो उन्हें साइबर मामला बताकर साइबर थाना देवघर भेज दिया गया. किंतु साइबर थाना देवघर द्वारा कहा गया कि लोकल थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायें. इसके बाद पुन: उन्होंने जसीडीह थाने में दोबारा पहुंचकर अपना आवेदन जमा किया. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स जसीडीह यूको बैंक मैनेजर ने जसीडीह थाने में शिकायत देकर की है कार्रवाई की मांग आरोपित ने नकद निकासी खिड़की पर कोई बाहरी उपकरण कर रखे थे फिक्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें