बीत गये 96 घंटे, नहीं मिला चोरों का सुराग
देवघर/मधुपुर. पाथरोल काली मंदिर में हुई चोरी के 96 घंटे बीत गये. अब तक पुलिस मामले में सुराग भी नहीं खोज सकी है. पुलिस को यह भी पता नहीं चल सका है कि घटना में स्थानीय चोरों का हाथ है या किसी बाहरी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया. घटना के खुलासे के लिये गठित […]
देवघर/मधुपुर. पाथरोल काली मंदिर में हुई चोरी के 96 घंटे बीत गये. अब तक पुलिस मामले में सुराग भी नहीं खोज सकी है. पुलिस को यह भी पता नहीं चल सका है कि घटना में स्थानीय चोरों का हाथ है या किसी बाहरी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया. घटना के खुलासे के लिये गठित एसआइटी अभियान में जुटी हुई है.
किंतु अब तक एसआइटी को कुछ भी पता नहीं चल सका है. एसआइटी सुराग पाने में कहां तक पहुंची है, इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. चोरों ने पथरोल काली मां का चांदी मुकुट, छतरी, नाक-कान के जेवर, कंगन समेत शृंगार के अन्य आभूषण की चोरी की है. इसके पूर्व नौ दिसंबर की रात में चोरों ने मधुपुर के पंच मंदिर के तीन मंदिरों से करीब एक लाख से अधिक के चांदी के जेवरात की चोरी की थी.
कहते हैं एसपी
पुलिस लगी हुई है. जो भी इनपूट मिले हैं उस आधार पर जांच-पड़ताल चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, देवघर