निरीक्षण में बंद मिला सीडीपीओ कार्यालय
पालोजोरी: मधुपुर एसडीओ नंद किशोर लाल ने मंगलवार को प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ उनके निरीक्षण में सुबह साढ़े 10 बजे सीडीपीओ कार्यालय बंद मिला़ इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने सीडीपीओ सहित अन्य अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त को प्रतिवेदन भेजने की बात कही़ करीब […]
एसडीओ ने सीओ पंकज कुमार व बीडीओ विकास कुमार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बाउंड्री वाल की जमीन के एवज में रैयतों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सीओ को निर्देश दिया़ उन्होंने कई जमीन के कई भू-खंडों का मुआयना भी किया. एसडीओ ने मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत सचिवालय को अपडेट करने का निर्देश दिया.
पंचायत के लोगों को एक छत के नीचे तमाम तरह की सुविधाएं मिलें, इसके लिए पंचायत सचिवालय में सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया. मुखिया व पंचायत सचिवों से कहा कि वह पेंशनधारियों के आधार सिडिंग में मदद करें. मौके पर बीपीआरओ वीरेंद्र राम, बीडब्ल्यूओ सुधीर कुमार, बीएओ स्वाधीन चंद्र साहा, बीपीओ हेलेना हेंब्रम, मुखिया दाउद आलम, रंजीत बास्की, सरिता देवी, पिंकी कुमारी, शाहिदा खातून, अबुल हसन, वीणा बाला देवी, देवेंद्र मुर्मू, मनीषा टुडू आदि मौजूद थे़