किसानों को न्याय: जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम का फैसला, दो माह में दें फसल बीमा राशि
देवघर: जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम से पथरा गांव 16 किसानों को न्याय मिल गया है. फसल बीमा राशि का दावा सही ठहराते हुए विपक्षियों को 54 हजार 880 रुपये का हर्जाना भरने का आदेश दिया है. यह राशि दो माह के अंदर नौ प्रतिशत सूद की दर से भुगतान करने का दिया है. फोरम ने […]
फोरम ने इस वाद के विपक्षियों में प्रबंध निदेशक(एमडी) देवघर जामताड़ा को-ऑपरेटिव सहकारी बैंक देवघर, सिमरा के पैक्स अध्यक्ष /सचिव गौतम कुमार ठाकुर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष/सचिव सिमरा पैक्स, पूर्व सहकारिता प्रबंधक सिमरा पैक्स उमापति पंडित को हर्जाना की राशि भुगतान करने का आदेश दिया. फैसले में बीमा की राशि 42,880 रुपये, मानसिक क्षतिपूर्ति की राशि आठ हजार व मुकदमा खर्च चार हजार रुपये भुगतान का उल्लेख है. यह आदेश फोरम के अध्यक्ष लालजी सिंह कुशवाहा, सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव व कीर्तिलता चौधरी ने संयुक्त रुप से दिया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










