जिंदा शख्स को बता दिया मृत, बंद करवा दी वृद्ध की पेंशन
सारठ : सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण गजियाडीह के वृद्ध ध्वजाधारी राय (75) को मृत दिखा कर उनकी पेंशन रोक दी गयी. मार्च 2016 से उन्हें पेंशन से वंचित कर दिया गया. बुधवार को उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत मई 2010 में पेंशन की स्वीकृति मिली थी. तब से […]
सारठ : सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण गजियाडीह के वृद्ध ध्वजाधारी राय (75) को मृत दिखा कर उनकी पेंशन रोक दी गयी. मार्च 2016 से उन्हें पेंशन से वंचित कर दिया गया. बुधवार को उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत मई 2010 में पेंशन की स्वीकृति मिली थी. तब से लगातार पेंशन मिल रही थी. पिछले साल मार्च में अंतिम बार पेंशन की राशि उनके खाते में आयी. बैंक का खाता अपडेट कराया तो पता चला कि मार्च 2016 के बाद कोई पेंशन की राशि नहीं आयी है.
एक सप्ताह पहले ही सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से पता चला कि लिस्ट से उनका नाम मृत दिखा कर नाम हटा दिया गया है. इस कारण उनकी पेंशन बंद है. इस बाबत शिकायत पत्र सीओ कार्यालय में देकर न्याय की गुहार लगाते हुए फिर से पेंशन चालू करने का अनुरोध सीओ से किया है. बताया कि उन्हें अपनी दवाइयां वगैरह खरीदने में पेंशन से काफी सहायता मिलती थी.
कहते हैं सीओ
सीओ धनंजय पाठक ने कहा कि उन्होंने अभी शिकायत पत्र नहीं देखा है. सामाजिक सुरक्षा से पत्राचार कर पेंशन चालू करायी जायेगी. जांच कर दोषी पर कार्रवाई भी की जायेगी.