ड्रेस कोड था हल्का नारंगी बना दिया भगवा !
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर का ड्रेस कोड ‘भगवा’ हो गया है. स्नातक व स्नातकोत्तर के स्टूडेंट का ड्रेस भगवा होने के बाद कॉलेज सुखियों में आ गया है. स्टॉफ काउंसिल की मीटिंग में सर्वसम्मति से ड्रेस के लिए रंगों का चयन किया गया था. इसमें छात्रों के लिए हल्के नारंगी रंग के शर्ट एवं […]
देवघर : देवघर कॉलेज देवघर का ड्रेस कोड ‘भगवा’ हो गया है. स्नातक व स्नातकोत्तर के स्टूडेंट का ड्रेस भगवा होने के बाद कॉलेज सुखियों में आ गया है. स्टॉफ काउंसिल की मीटिंग में सर्वसम्मति से ड्रेस के लिए रंगों का चयन किया गया था. इसमें छात्रों के लिए हल्के नारंगी रंग के शर्ट एवं छात्राओं के लिए कुर्ती खड़ा कलर हल्का नारंगी (3/4) था.
नोटिस बोर्ड पर छात्र-छात्राओं के लिए जो सूचना जारी की गयी. उस नोटिस में शर्ट व कुर्ती का रंग नारंगी (ऑरेंज) उल्लेख कर दिया गया. जिसके बाद हल्का शब्द सूचना में गायब कर दिया गया. अब जब ड्रेस कोड के नाम पर भगवाकरण कर दिया गया तो इसकी जवाबदेही लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. कॉलेज प्रशासन से लेकर तमाम शैक्षिक पदाधिकारी पूरे मामले पर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं
स्टॉफ काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था निर्णय
कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल की मीटिंग में सर्वसम्मति से ड्रेस कोड पर निर्णय लिया गया था. निर्णय के अनुसार छात्र के लिए हल्का नारंगी रंग का शर्ट, विश्वविद्यालय से चयनित काले रंग के पैंट, ठंड के मौसम में नेवी ब्लू रंग का स्वेटर/ब्लेजर, फॉर्मल रंग का काला जूता व सफेद मौजा था. छात्रा के लिए कुर्ती खड़ा कलर हल्का नारंगी (3/4), विश्वविद्यालय द्वारा चयनित काला रंग का सलवार, काला रंग का दुपट्टा, ठंड के मौसम में नेवी ब्लू रंग का ब्लेजर/स्वेटर, फॉर्मल काला रंग की जूती व सफेद मौजा निर्धारित था. निर्णय लिया गया था कि ब्लैजर पर महाविद्यालय का मोनोग्राम टंकित किया जाये.
कहते हैं प्राचार्य
स्टॉफ काउंसिल की मीटिंग में ड्रेस के लिए रंग का निर्णय लिया गया था. नोटिस लिखने में भूल हुई है. सुधार पर विचार किया जायेगा.’
– डॉ बसंत कुमार गुप्ता, प्राचार्य