झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड को जमीन किया हैंड ओवर, 100 एकड़ में बनेगा प्लास्टिक पार्क

देवघर: देवीपुर प्रखंड में एम्स से कुछ दूरी पर प्लास्टिक पार्क बनेगा. जिसके लिए 100 एकड़ जमीन जियाडा की ओर से झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड को हेंड ओवर कर दिया गया है. जनवरी में प्लास्टिक पार्क के शिलान्यास की संभावना है. प्लास्टिक पार्क के लिए इस जमीन को उद्योग विभाग व झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 12:02 PM
देवघर: देवीपुर प्रखंड में एम्स से कुछ दूरी पर प्लास्टिक पार्क बनेगा. जिसके लिए 100 एकड़ जमीन जियाडा की ओर से झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड को हेंड ओवर कर दिया गया है. जनवरी में प्लास्टिक पार्क के शिलान्यास की संभावना है. प्लास्टिक पार्क के लिए इस जमीन को उद्योग विभाग व झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड ने उपयुक्त बताया है.
सरकार ने देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 400 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, इसमें 300 एकड़ जमीन एम्स के लिए चयन कर लिया गया. शेष 100 एकड़ जमीन सड़क के दूसरी छोर पर प्लॉस्टिक पार्क के लिए चयन कर लिया गया. हालांकि शुरुआत में केंद्रीय टीम जब एम्स की जमीन का निरीक्षण कर लौट गयी तो जियाडा ने प्लास्टिक पार्क के लिए जमीन की तलाशी मधुपुर व जामताड़ा में की थी, लेकिन उपयुक्त जमीन नहीं मिल पायी. अब देवीपुर में एम्स के साथ-साथ प्लास्टिक पार्क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, इससे रोजगार की संभावना बढ़ गयी है.
देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 100 एकड़ जमीन पर प्लास्टिक पार्क निर्माण के लिए झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड को जमीन हेंड ओवर कर दिया गया है. यह जमीन एम्स से कुछ दूरी पर सड़क के दूसरे छोर पर स्थित है.
– अनिलसन लकड़ा, सचिव, जियाडा, देवघर

Next Article

Exit mobile version