बिहार बंद से सिमुलतला में एक घंटा रुकी रही पाटलिपुत्र एक्स

देवघर : राजद के बिहार बंद का असर रेल के परिचालन पर भी पड़ा. राजद कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड के सिमुलतला स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया. इस क्रम में अप 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोक दिया. जानकारी के अनुसार, राजद कार्यकर्ताओं ने सिमुलतला स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:36 AM

देवघर : राजद के बिहार बंद का असर रेल के परिचालन पर भी पड़ा. राजद कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड के सिमुलतला स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया. इस क्रम में अप 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोक दिया. जानकारी के अनुसार, राजद कार्यकर्ताओं ने सिमुलतला स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही उसे रोक कर हंगामा करने लगे. इस दौरान सुबह करीब 8:16 से 09:07 तक ट्रेन रुकी रही.

इसके बाद सिमुलतला स्टेशन मास्टर जीआर खान व थाना प्रभारी प्रजेश कुमार दुबे ने कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू किया गया. इस क्रम में 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर लाहावन स्टेशन पर सुबह 8:27 से 09:07 बजे तक खड़ी रही. वहीं जसीडीह स्टेशन पर रेल यात्री भी ट्रेन का इंतजार करते रहे. डाउन में 12334 विभूति सुपरफास्ट, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस व 13008 तूफान एक्सप्रेस तथा अप में 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस व 13007 तूफान एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही.

कोहरे के कारण विलंब से चली ये ट्रेनें
डाउन में 13006 पंजाब मेल 16 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 11 घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस चार घंटे, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर चार घंटे, 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट तीन घंटे, 53132 मुजफ्फरपुर सियालदह फास्ट पैसेंजर दो घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस एक घंटा, 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे व 63568 झाझा-आसनसोल पैसेंजर एक घंटा, जबकि अप में 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, 22643 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस एक घंटा, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक घंटा व 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली.

Next Article

Exit mobile version