झिलुआ चांदडीह में मिला पोलियो का संदिग्ध मरीज
देवघर : देवघर जिले में 38 दिन में दूसरा पोलियो का संदिग्ध मरीज मिला है. यह दूधमुंहा आठ माह का बच्चा गिरिडीह जिले का रहनेवाला है. यहां देवघर प्रखंड अंतर्गत झिलुआ चांदडीह पंचायत के हसुआडीह गांव में नाना भरत पंडित के घर अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी महेंद्र पंडित […]
देवघर : देवघर जिले में 38 दिन में दूसरा पोलियो का संदिग्ध मरीज मिला है. यह दूधमुंहा आठ माह का बच्चा गिरिडीह जिले का रहनेवाला है. यहां देवघर प्रखंड अंतर्गत झिलुआ चांदडीह पंचायत के हसुआडीह गांव में नाना भरत पंडित के घर अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी महेंद्र पंडित व अंजू देवी ने आठ माह के पुत्र प्रियांशु कुमार को जसीडीह सीएचसी इलाज के लिए लाया गया था. सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह ने बच्चे को पोलियो का संदिग्ध मरीज मानते हुए
झिलुआ चांदडीह में मिला…
विभागीय फॉर्मेट भर कर परीक्षण किया तथा देवघर सदर अस्पताल के माध्यम से स्टूल जांच के लिए वायरल पैथोलॉजी दिल्ली भेजा जा रहा है. माता-पिता ने बताया कि प्रियांशु का बायां हाथ तथा बायें पैर में कमजोरी की शिकायत को लेकर निजी अस्पताल ले गये थे. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा गया.
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉ एके सिंह ने बताया कि मरीज में फिलहाल एक्यूट फ्लापसिट पैरालिसिस (एएफपी) की संभावना होने को लेकर जांच की गयी है. इस क्रम में पोलियो का संदिग्ध मरीज होने को लेकर विभागीय फॉर्मेट भरा गया है. बच्चे का दो दिनों का स्टूल टेस्ट के लिए वायरल पैथोलॉजी दिल्ली भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के आने के बाद ही बीमारी स्पष्ट हो पायेगी.