फिल्म इंदु सरकार की अभिनेत्री रश्मि झा जब पहुंची पकड़िया तो…

बसंतराय : बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली रश्मि झा शुक्रवार को अपने पैतृक गांव पकड़िया पहुंची. लंबे समय बाद एक नयी पहचान बनाने के बाद गांव पहुंची रश्मि को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया. ऑटोग्राफ व सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही. हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 10:12 AM

बसंतराय : बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली रश्मि झा शुक्रवार को अपने पैतृक गांव पकड़िया पहुंची. लंबे समय बाद एक नयी पहचान बनाने के बाद गांव पहुंची रश्मि को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया. ऑटोग्राफ व सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म इंदु सरकार में रश्मि मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में है. सामान्य किसान के परिवार में जन्मी रश्मि के पिता आलोक चंद्र झा हैं. रश्मि के दादा स्व महेंद्र झा स्वतंत्रता सेनानी थे.

अचानक फिल्म में मौका मिला
रश्मि छत्तीसगढ़ में रहकर इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद बायोटक्नाेलाॅजी का कोर्स कर छह वर्षों तक मॉडलिंग के क्षेत्र में रही. इसी बीच उसे इंदु सरकार फिल्म में मौका मिल गया. हालांकि इस फिल्म में काम कर बॉलीवुड की दुनियां का अनुभव साझा करते हुए रश्मि ने कहा कि फिल्म में काम करना ज्यादा मजे की बात नहीं है. कुछ दिन फिल्मों में काम करूंगी. इसके बाद अलग होकर स्वयं के व्यवसाय में जुट जाऊंगी. रश्मि ने कहा फिलहाल उन्हें दो साउथ की फिल्मों में ब्रेक अप मिला है ‘त्रिभुवन पूर्व मदन’ व ‘मेंस हनी’. रश्मि ने कहा कि अपने गांव पकड़िया जैसे सुदूरवर्ती गांवों के बच्चाें को अच्छी शिक्षा दिलाने पर काम करेंगी. कहा उनकी मां नीलू झा जो साये की तरह साथ रहती है मुंबई में भी उनका पूरा सहयोग रहता है.

Next Article

Exit mobile version