बांगला जात्रा के हास्य अभिनेता का निधन
मधुपुर. बांगला जात्रा(नाटक) में हास्य अभिनेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले अब्दुल अजीज रोड निवासी 82 वर्षीय सिंटू चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया. सिंटू एक हास्य अभिनेता के अलावा खेल प्रेमी भी थे. वे अपने पीछे पत्नी के अलावे एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये. वे अवकाश प्राप्त रेल […]
मधुपुर. बांगला जात्रा(नाटक) में हास्य अभिनेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले अब्दुल अजीज रोड निवासी 82 वर्षीय सिंटू चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया. सिंटू एक हास्य अभिनेता के अलावा खेल प्रेमी भी थे. वे अपने पीछे पत्नी के अलावे एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये. वे अवकाश प्राप्त रेल कर्मचारी थे.
1995 में रेलवे के चालक पद से सेवानिवृत हुए. रेल में काम करते हुए सामाजिक कार्यों के साथ साथ खेल के क्षेत्र में अपना योगदान दिया. उन्होंने बांग्ला जात्रा मां माटी मानुष, नेवेदिता, नोटी विनोदनी आदि जात्रा में हास्य कालाकार के रूप में अभिनय किया. साथ ही फुटबॉल खेल के क्षेत्र में बतौर रेफरी की भूमिका निभायी. वे श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर व रेलवे कालीपुर टाउन पूजा समिति में लंबे समय तक सचिव के पद पर रहे. वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे. पूरा शहर उन्हें प्यार से संटू दा कहकर पुकारता था.
निधन की सूचना पर खेल प्रेमी, कलाकार व रेल कर्मी उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया. महिला समिति अध्यक्ष कल्पना घोष, सुभाष दास, दिलीप राय, रामचंद्र पाल, मानस बनर्जी, समीर चटर्जी, सन्नी राय चौधरी आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया.