10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ: देर रात हाथियों का झुंड पहुंचा सारठ, दहशत में गुजर रही रात, डर का माहौल

करौं/मारगोमुंडा : हाथियों के झुंड का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं. कब किस तरफ हाथी मुड़ जायें, यही सोच-सोच कर लोग सहमे हुए हैं. लोगों की हर रात दहशत में गुजर रही है. लोगों की रात की नींद व दिन का चैन छिन गया है. रात-रात […]

करौं/मारगोमुंडा : हाथियों के झुंड का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं. कब किस तरफ हाथी मुड़ जायें, यही सोच-सोच कर लोग सहमे हुए हैं. लोगों की हर रात दहशत में गुजर रही है. लोगों की रात की नींद व दिन का चैन छिन गया है. रात-रात भर मशाल जलाकर तो जगह-जगह सूखी लकड़ियों की आग जलाकर रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग की टीम भी हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से बाहर करने में लगी है पर वे भी विवश दिख रहे हैं.

करौं-मारगोमुंडा में कई घर किये ध्वस्त
देर रात हाथियों का झुंड सारठ प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत के बारवां गांव पहुंचा. हाथियों के झुंड ने दो घरों को भी तोड़ दिया. इससे पहले, मारगोमुंडा में उत्पात मचाने के बाद शुक्रवार को 18 हाथियों का झुंड करौं पहुंच गया. करौं जाते-जाते हाथियों के झुंड ने चौककियारी, केराकोल, यशोबांध व जोड़ामो आदि गांव में लोगों के घर व फसलों काे नुकसान पहुंचाया. हाथियों का झुंड दिन भर करौं केराकोल जंगल में डटा रहा.हाथियों ने चौककियारी गांव में लालू मुसहर व श्रुति देवी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. जोड़ामो के पास खलिहान में रखा धान खा लिये. केराकोल गांव में आलू का फसल पूरी तरह नष्ट कर दिया. मारगोमुंडा प्रखंड के बाघमारा निवासी गोनेश्वर हांसदा व निशापति हांसदा, पन्हैयासिंहा के बिहुलाल हांसदा, टीटी चापर के विनोद हेंब्रम आदि के खलिहानों में रखे धान को खाया और नष्ट कर दिया. जबकि, किशनपुर निवासी झिरो मुर्मू, चंदन मुर्मू, मनोज गुप्ता, बुटु मरांडी आदि के भी मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
छिन गया सहारा…
मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बरसतिया गांव में गुरुवार की रात हाथी के कुचले जाने से 40 वर्षीय रंजन मरांडी के मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य रंजन की मौत हो जाने से गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. रंजन की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. तीन बेटियों व एक बेटी के सिर से जीने का सहारा छिन चुका है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, बीडीओ जोहन टुडू, वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक, थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो आदि मृतक के परिजन से मिले व संवेदना व्यक्त कर मृतक के पुत्र राम मरांडी को आर्थिक सहायता दी. पूर्व मंत्री ने मृतक के आश्रितों को सरकार से मिलने वाली मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद मारगोमुंडा पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव समेत आसपास के इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. लोगों के बीच अब भी हाथी का डर सता रहा है.
पहुंची वन विभाग की टीम
हाथी पहुंचने की सूचना पर वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शी, वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक, बीडीओ अमलजी, मुखिया हृदय राय, सुबलाल मंडल, मंटू सोरेन, प्रकाश राणा, मो अशरफ, अनंत लाल शर्मा, दिनानाथ सिंह, एएसआइ अशोक कुमार पासवान स्थल पर कैंप किये हुए हैं.
कहतीं हैं डीएफओ
हाथियों का झुंड शाम के बाद ही चलता है. पदाधिकारियों को हाथियों को जंगल की ओर ले जाने का निर्देश दिया. विभाग के अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. जिन लोगों की क्षति हुई है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जायेगा.
ममता प्रियदर्शी, डीएफओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें