साइबर अपराध के आरोपित दो को पुलिस ने पकड़ा
करौं : पुलिस ने पिपरा गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध के आरोपित दो युवकों को पकड़ा है. इनके पास से पांच मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. घटना के संबंध में बताया जाता कि पिपरा गांव में युवकों की टोली ने साइबर अपराध में संलिप्त रहने की सूचना किसी ने एसडीपीओ अशोक कुमार […]
करौं : पुलिस ने पिपरा गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध के आरोपित दो युवकों को पकड़ा है. इनके पास से पांच मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. घटना के संबंध में बताया जाता कि पिपरा गांव में युवकों की टोली ने साइबर अपराध में संलिप्त रहने की सूचना किसी ने एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को दी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की. इसमें गांव के ही सुनील दास व जयदेव महरा को पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि कई युवक भाग निकले.
पुलिस ने इन दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा. इसके बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक डीएन आजाद व थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने दोनों से पूछताछ की. बताया जाता है कि जब्त मोबाइल से तीन में पैसा हस्तांतरित करने को लेकर कई एेप मिले हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गये दोनों युवक साइबर अपराध में संलिप्त हैं. इन लोगों के मोबाइल से कई बार पैसा हस्तांतारित हुआ है. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों युवकों को पकड़ा है. दोनों बैंक मैनेजर बनकर मोबाइल से ठगी कर रहे थे.
मामला दर्ज
पालोजोरी. कुमगढ़ा गांव के रहने वाले रसीद मियां के पुत्र अकबर अली ने साइबर ठगी से संबंधित मामला दर्ज कराया है़ इस संबंध में कांड सख्या 184/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में अकबर ने जिक्र किया है कि 22 मार्च 2017 को गांव के का मुख्तार अंसारी घर पहुंचा. इतने में गांव के ही वकील मियां का पुत्र तौसीफ अंसारी वहां पहुंचा और कहने लगा कि उसे बहन की शादी करनी है़ मुख्तार के कहने पर उसने अपना एटीएम कार्ड व खाता तौसीफ को दे दिया़ जब वह 22 दिसंबर को लोन लेने के लिए बैंक की शाखा गया तो मैनेजर ने बताया कि उसका खाता होल्ड कर दिया गया है़ क्योंकि उसके खाते से साइबर अपराध के पैसे का लेनदेन हुआ है़