प्राचार्य कक्ष में साजिश के तहत आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज

अज्ञात लोगों को बनाया गया है आरोपित देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्राचार्य कक्ष में साजिश के तहत आग लगाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी. इसमें अज्ञात व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. यह मामला प्राचार्य मोहन प्रसाद साह के आवेदन पर दर्ज किया गया. घटना में छात्रकोष समिति की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:16 AM

अज्ञात लोगों को बनाया गया

है आरोपित
देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्राचार्य कक्ष में साजिश के तहत आग लगाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी. इसमें अज्ञात व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. यह मामला प्राचार्य मोहन प्रसाद साह के आवेदन पर दर्ज किया गया. घटना में छात्रकोष समिति की बैठक की कार्यवाही पंजी सहित विद्यालय विकास समिति की कार्यवाही पंजी, 2016 से शिक्षकोपस्थिति पंजी, छात्रोपस्थिति पंजी, प्राप्तांक पंजी, आदेश सह सूचना पंजी, अन्य महत्वपूर्ण कागजात, छह कुर्सी, टेबुल क्लॉथ जले व टेबुल पर रखा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. किसके द्वारा प्राचार्य कक्ष में आग लगायी गयी, इसका पता नहीं चल सका.
सुबह करीब 7:15 बजे विद्यालय प्रांगण में खेलने आये बच्चों ने प्राचार्य कक्ष से धुआं निकलता देखा. इसके बाद उन छात्रों ने उनके घर पर पहुंचकर घटना की सूचना दी. प्राचार्य ने मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी नगर थाना में दिया. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी बड़े-छोटे दमकल के साथ पहुंचे और आग को बुझाया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने खिड़की के बाहर फेंका तीन पानी बोतल बरामद कर प्राचार्य को दिया. एक बोतल में केराेसिन, दूसरे में डीजल व तीसरे में पेट्रोल का महक आ रहा था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 797/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version