युवक को साथ ले गयी कोलकाता पुलिस

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव से हिरासत में लिये गये प्रमोद यादव को कोलकाता पुलिस रविवार को अपने साथ ले गयी. कोलकाता पुलिस ने प्रमोद को 70 लाख रूपये नगद चोरी के मामले में पूछताछ के लिए गांव से उठाया था. बताया जाता है कि पूछताछ में कई खुलासे किये गये हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:17 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव से हिरासत में लिये गये प्रमोद यादव को कोलकाता पुलिस रविवार को अपने साथ ले गयी. कोलकाता पुलिस ने प्रमोद को 70 लाख रूपये नगद चोरी के मामले में पूछताछ के लिए गांव से उठाया था. बताया जाता है कि पूछताछ में कई खुलासे किये गये हैं, कोलकाता में ठेकेदार के घर से रूपये चोरी के करने के बाद प्रमोद का साढ़ू डुमरहार गांव आया था व कई दिनों तक डुमरहार में रुका भी था. इस दौरान कुछ नगद पैसे भी प्रमोद को दिये,

उसके बाद साढ़ू वापस अपना घर चंद्रमंडीह चला गया. पुलिस का दावा है कि प्रमोद चोरी गयी रूपये बरामद करने का दावा किया है, प्रमोद को साथ लेकर कोलकाता पुलिस रविवार को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लिए रवाना हो गयी. बताया जाता है कि कोलकाता के बगौती थाना के एक ठेकेदार जब पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था, उसी दौरान नौकर के रुप में काम करने वाले प्रमोद के साढ़ु ने ग्रील तोड़कर अलमीरा से नकद 70 लाख रुपये चोरी कर भाग गया.

अब्दुल व अमजद की दोस्तों की तलाश
कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ चुके मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव निवासी अब्दुल मजीद अंसारी व अमजद अंसारी समेत पांच साइबर ठगों की निशानदेही पर कोलकाता पुलिस अब उसके दोस्तों को तलाश रही है. पुलिस मोरने समेत आमगाछी व पारोडाल के भी ठगों की सूची तैयार की है. दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने भी बांक निवासी कुंदन समेत लालू को खोज रही है.

Next Article

Exit mobile version