चितरा में स्कॉर्पियो की पेड़ से टक्कर, एक की मौत

चितरा : दुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के बलियापुर चौक से थोड़ा आगे हरिश्चंद्र महतो के घर के पास एक पेड़ से स्कॉर्पियो संख्या डब्ल्यूबी 44बी-5455 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गाड़ी पर सवार फिरोज (48) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी व पांच अन्य घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:19 AM

चितरा : दुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के बलियापुर चौक से थोड़ा आगे हरिश्चंद्र महतो के घर के पास एक पेड़ से स्कॉर्पियो संख्या डब्ल्यूबी 44बी-5455 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गाड़ी पर सवार फिरोज (48) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी व पांच अन्य घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चितरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों का बड़जोरी के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. ग्रामीणों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पलट गयी व मृतक गाड़ी में फंसा रह गया. बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक को गाड़ी से निकाला.

पालोजोरी के रघुनाथपुर गांव आयी थी बरात: रघुनाथपुर में आसनसोल से मुस्लिम मियां की बेटी की शादी में बरात आयी थी. सुबह-सुबह सभी बराती वापस आसनसोल जा रहे थे कि बलियापुर के पास यह भीषण हादसा हो गया. इसमें फरदीन (12), फैज (45), नाहित सुरैया, सायका समेत अन्य लोग घायल हो गये.
परिजनों के अनुसार और ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोगों को पीछे आ रही बरातियों ने अपने गाड़ी में बिठाया और बेहतर इलाज के लिए आसनसोल लेकर चले गये. घटनास्थल पर पालोजोरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, चितरा थाना के एएसआइ एसपी सिंह, शंभू कुमार के अलावा भाकपा नेता पशुपति कोल, पूरन सिंह, मुखिया आबुल हसन, मुखिया पति जतन महतो, सुबोध चंद्र, हाजी कावुस, सौहराब अंसारी, मुश्ताक अंसारी, हरिशचंद्र महतो आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version