शिव बरात के दिन दीपों से सजेगा शहर

शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक, रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय 13 को निकलेगी शिव बरात देवघर : बाबा नगरी में शिव बरात निकालने की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक पूर्व मेयर के निजी कार्यालय में मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरू की अध्यक्षता में हुई. इसमें 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:20 AM

शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक, रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय

13 को निकलेगी
शिव बरात
देवघर : बाबा नगरी में शिव बरात निकालने की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक पूर्व मेयर के निजी कार्यालय में मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरू की अध्यक्षता में हुई. इसमें 13 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की भव्य बरात निकालने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में मार्कण्डे जजवाड़े ने बताया कि बाबा नगरी में 1994 से शिव बरात निकालने की परंपरा शुरू हुई है. इस बार रजत जयंती है. इसे धूमधाम से मनाया जायेगा. शहर के अधिकांश लोगों को इसमें जोड़ा जायेगा. पूरे शहर को शिवमय बनाने के लिए शिव बरात के दिन शिवभक्तों से अपने-अपने घरों को दीपों से सजाने का आग्रह किया जायेगा.
पूरे बरात रूट को भव्य रूप से सजाया जायेगा. इसके लिए चंदन नगर के अलावा कई जगहों से रंग-बिरंगे लाइट मंगाये जायेंगे. इसमें रायपुर, बनारस आदि भी शामिल है. इसकी तैयारी में सब जुट गये हैं. बैठक में ताराचंद जैन, उदय गोस्वामी, हनुमान केशरी, पिंटू खवाड़े, उत्तम आचार्य, रवि नरौने, बमबम झा, मंटू नरौने, शिवनाथ तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version