यूपी क्राइम ब्रांच पुलिस का मोहनपुर में छापा

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जरिया गांव में सोमवार को यूपी क्राइम ब्रांच पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस जरिया गांव से मनोज यादव को हिरासत में लिया. मनोज यादव पर यूपी के जलौन जिले में 80 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज है. यूपी पुलिस के अनुसार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:48 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जरिया गांव में सोमवार को यूपी क्राइम ब्रांच पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस जरिया गांव से मनोज यादव को हिरासत में लिया. मनोज यादव पर यूपी के जलौन जिले में 80 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज है. यूपी पुलिस के अनुसार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मनोज ने फोन के जरिये 80 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. थाने में आइटी एक्ट के तहत साइबर ठगी का केस दर्ज हुआ था. यूपी पुलिस इस छापेमारी के बाद दुमका के लिए रवाना हो गयी.

यूपी पुलिस को खरगडीहा गांव के बजरंगी लाल व लालू की भी तलाश है, जरिया गांव से लौटने के क्रम में पुलिस ने खरगडीहा गांव में कई लोगों से बजरंगी व लालू के बारे में पूछताछ की. इधर मोहनपुर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त घोरमारा के टेंपो मिर्धा व उसके गिरोह व बांक के कुंदन की तलाश में स्टेशन के पास छापेमारी की, लेकिन सभी युवक भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version