अटल जी देश में ले कर आये परिवर्तन
भाजपा ने बूथों पर मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन, नेताओं ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां काटा गया केक देवघर : भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन बूथों पर मनाया. नगर भाजपा ने आरडी बाजला महिला कॉलेज के बूथ में अटलजी का जन्मदिन मनाया. मुख्य अतिथि […]
भाजपा ने बूथों पर मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन, नेताओं ने कहा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां
काटा गया केक
देवघर : भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन बूथों पर मनाया. नगर भाजपा ने आरडी बाजला महिला कॉलेज के बूथ में अटलजी का जन्मदिन मनाया. मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास ने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर के समक्ष केक काटा व मिठाई खिलाकर लोगों को जन्मदिन की बधाई दी. विधायक ने कहा कि अटलजी का जन्मदिन परिवर्तन दिवस के रूप में देश भर में मनाया जा रहा है. उन्होंने राष्ट्र को एक ऊंचाई दी है. अलग झारखंड अटलजी की देन है, जिसे आज संवारा जा रहा है. प्रभु यीशु व अटल जी का जन्मदिन एक ही दिन होना, खुशी का क्षण है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, संतोष उपाध्याय, विजया सिंह, ममता गुप्ता, प्रज्ञा झा, सोनाधारी झा, बबलू सिंह, विनय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. भाजपा अटल सेना व युवा मोर्चा ने भी अटलजी का जन्मदिन पर मिठाई बांटी. इस मौके पर चंद्रशेखर खवाड़े, चिरंजीव मिश्रा, रीता चौरसिया, डिप्टी मेयर नीतू देवी, गुरुदेव, सागर झा, रीता चौरसिया, बबलू राव, संदीप वर्मा, नीरज प्रकाश, बमबम दुबे आदि थे.