जबरन सिंदूर देकर किया यौन शोषण

देवघर : सारवां थाना क्षेत्र की एक युवती ने जबरन सिंदूर डाल कर यौन शोषण किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी रंजीत दास, ललन दास, टुनटुन दास व पांडेय दुकान दोनिहारी निवासी कार्तिक दास को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:51 AM

देवघर : सारवां थाना क्षेत्र की एक युवती ने जबरन सिंदूर डाल कर यौन शोषण किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी रंजीत दास, ललन दास, टुनटुन दास व पांडेय दुकान दोनिहारी निवासी कार्तिक दास को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि आठ नवंबर को वह कॉलेज जा रही थी, तभी जानकी चौक व बाजला चौक् के बीच में उसे रंजीत ने रोककर कपड़े फाड़े. इस बीच अन्य आरोपित आये और सभी ने मिलकर उसे जसीडीह स्टेशन के समीप एक कमरे में ले गया.

वहां मारपीट कर रंजीत ने उसके साथ गलत किया. बाद में जबरन मांग में सिंदूर डालते हुए शादी करने की बात कही. इसके बाद अपने घर ले जाकर दो दिनों तक उसे रंजीत ने रखा. रंजीत के पिता ने बिना दहेज की शादी का विरोध किया तो रंजीत ने उसे मायके में रख आया और कहा अपनी ड्यूटी पर जा रहा है. छुट्टी में आने के बाद उसे पुन: अपना घर लायेगा. काफी दिन बीतने के बाद युवती ने उसे कॉल किया तो उसने तीन लाख रुपये दहेज स्वरूप मांगा. उक्त रकम नहीं देने पर दूसरी शादी करने की बात कही थी. फिर उसने दूसरी शादी भी कर ली. इस बीच 13 नवंबर को पिता के एकाउंट से 50 हजार रुपये की निकासी कर उसने रंजीत को गाड़ी लेने दिया था.

Next Article

Exit mobile version