झारखंड : 15 सालों से हर सोमवारी को गंगाजल लेकर बाबाधाम आ रहे हैं मुंगेर के निरंजन
देवघर : बाबा बैद्यनाथ के एक भक्त ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना घर छोड़ दिया है तथा 15 वर्षों से हर सोमवारी को सुल्तानगंज से पैदल गंगाजल लेकर बाबाधाम आते हैं. इस बार वे दंडवत बाबाधाम पहुंचे हैं. उन्होंने 56 दिनों में सुल्तानगंज से देवघर तक की दूरी तय की और यहां से वे बासुकिनाथ […]
देवघर : बाबा बैद्यनाथ के एक भक्त ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना घर छोड़ दिया है तथा 15 वर्षों से हर सोमवारी को सुल्तानगंज से पैदल गंगाजल लेकर बाबाधाम आते हैं. इस बार वे दंडवत बाबाधाम पहुंचे हैं.
उन्होंने 56 दिनों में सुल्तानगंज से देवघर तक की दूरी तय की और यहां से वे बासुकिनाथ होते हुए वापस सुल्तानगंज दंडवत ही जायेंगे. बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर के सौढ़ा गांव निवासी 68 वर्षीय निरंजन चौधरी पिछले 15 वर्षों से नंगे पांव पैदल चल रहे हैं. वे सुल्तानगंज से कांवर लेकर प्रत्येक सोमवारी को बाबा पर जलार्पण करते हैं.
जलार्पण के बाद पुन: पैदल ही सुल्तानगंज के लिए लौट जाते हैं. इस बार वे सुल्तानगंज से दंडवत देवघर पहुंचे हैं. यहां से बासुकिनाथ तक जायेंगे. श्री चौधरी ने बताया कि ये हठधर्मिता नहीं है. उनका मानना है कि बाबा ने आदेश दिया है. जबतक बंद करने का आदेश नहीं होगा, तब तक कांवर यात्रा जारी रहेगी.