घर-घर जाकर उम्मीदवार मांग रहे वोट, आधा दर्जन हैं मैदान में

देवघर : स्टेट बार कौंसिल के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर उम्मीदवार वोट मांग रहे हैं. देवघर जिला अधिवक्ता संघ से करीब आधा दर्जन एडवोकेट उम्मीदवार हैं. जो दिन-रात एक कर देवघर के अलावा अन्य जिला अधिवक्ता संघों में पहुंच कर वोट की याचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 9:04 AM

देवघर : स्टेट बार कौंसिल के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर उम्मीदवार वोट मांग रहे हैं. देवघर जिला अधिवक्ता संघ से करीब आधा दर्जन एडवोकेट उम्मीदवार हैं.

जो दिन-रात एक कर देवघर के अलावा अन्य जिला अधिवक्ता संघों में पहुंच कर वोट की याचना कर रहे हैं. स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह, वरीय एडवोकेट परेशनाथ राय, वासुदेव प्रसाद दुबे, दिलीप कुमार सिंह व कौशल किशोर राय देवघर, मधुपुर, गोड्डा,दुमका, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो आदि जगहों पर जाकर अधिवक्ताओं से संपर्क कर वोट मांग रहे हैं.

इधर, गोड्डा जिला अधिवक्ता संघ से भी तीन प्रत्याशी के मैदान में उतरने की चर्चा है. गोड्डा के वरीय एडवोकेट धर्मेंद्र नारायण, अब्दुल कलाम आजाद समेत कई अधिवक्ता चुनाव के लिए दावेदारी के लिए देवघर में दस्तक दे चुके हैं. चुनाव को लेकर हर जगह चर्चा का बाजार तेज है. वैसे पहली जनवरी से नोमिनेशन का कार्य आरंभ होगा, जो 16 जनवरी तक चलेगा. चुनाव की तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गयी है.

कब क्या होगा

नोमिनेशन 1 से 16 जनवरी तक. नामांकन प्रपत्रों की जांच 17 व 18 जनवरी को.

मतदान की तिथि- 14 फरवरी.

मतगणना — 19 फरवरी को.

Next Article

Exit mobile version