एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व नकद 1810 रुपये भी बरामद देवघर : नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने बेलाबगान लूटकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात बेलाबगान मुहल्ला स्थित बाबा सर्विसिंग के समीप मनोज कुमार वर्णवाल की किराना दुकान से एक नाबालिग समेत […]
दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व नकद 1810 रुपये भी बरामद
देवघर : नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने बेलाबगान लूटकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात बेलाबगान मुहल्ला स्थित बाबा सर्विसिंग के समीप मनोज कुमार वर्णवाल की किराना दुकान से एक नाबालिग समेत तीन अपराधियों ने गोली चलाते हुए 9,000 रुपये की लूट कर ली थी.
घटना के दौरान अपराधियों ने दुकानदार से खुदरा लेने–देन के क्रम में हुए विवाद के बाद पैसे की छिनतई कर जान से मारने की कोशिश की. भाग्यवश दुकानदार बाल–बाल बच गया अौर सुरक्षित है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पुलिस ने उन अपराधियों से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और नकद 1810 रुपये भी बरामद किये.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
गिरफ्तार युवकों में हिरणा निवासी अकरम शेख उर्फ छोटू पिता शाहनवाज शेख, रुस्तम शेख उर्फ सोनू अौर एक आरोपित की उम्र काफी कम होने के कारण उसके नाम को गुप्त रखा गया है.
गिरफ्तार अारोपितों की पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी गयी है. वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. एसडीपीअो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में ही नगर थाना प्रभारी, विनोद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित की गयी.
जिसके तहत पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के हिरना मोहल्ले में संलिप्त एक नाबालिग सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें हिरना निवासी अकरम शेख, पिता–शहनवाज शेख, सोनू उर्फ रूस्तम शेख, पिता शमीम सेख और एक नाबालिग शामिल है. मौके पर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी आदि मौजूद थे.