सरकार का देवघर पर विशेष नजर
देवघर : रघुवर सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर देवघर विधायक नारायण दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि जिस झारखंड की पहचान देश भर में भ्रष्ट राज्य से होती थी, उसकी छवि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन वर्षों के अंदर बदल दी है. अब गुजरात के बाद झारखंड […]
देवघर : रघुवर सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर देवघर विधायक नारायण दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि जिस झारखंड की पहचान देश भर में भ्रष्ट राज्य से होती थी, उसकी छवि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन वर्षों के अंदर बदल दी है.
अब गुजरात के बाद झारखंड ही तेजी से विकास करने वाला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार का देवघर पर विशेष नजर है. एम्स, एयरपोर्ट से लेकर इको पार्क, पावर ग्रिड, प्लास्टिक पार्क जैसी योजनाओं पर काम हो रहा है.
श्री दास ने बताया कि उनके विधायक निधि से पिछले तीन वर्षों के दौरान 210 चापानल लगाये गये. 91 पीसीसी रोड, 18 नाला, 26 सिंचाई कूप मरम्मत, 30 तालाब का जीर्णोद्धार, पांच शेड, 15 सामुदायिक शौचालय, छह हाइमास्ट लाइट, 36 वेद व्यास अवास योजना निर्माण, 12 गार्डवाल, लघु सिंचाई विभाग से 17 चेकडैम, भूमि संरक्षण से 30 तालाब व परकुलेशन टैंक निर्माण कार्य हुआ व कई सरकारी विद्यालय में पुस्तक विधायक मद से दिया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष विजया सिंह, जसीडीह नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक, बबलू सिंह, विनय चंद्रवंशी आदि थे.