देर रात चेकिंग, ओवरलोड 10 ट्रक जब्त
देवघर : देवघर कॉलेज मोड़ से लेकर बैजनाथपुर मोड़ के बीच में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने रात करीब 9:30 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध तरीके से बिना कागजात के ओवरलोड गिट्टी व बालू ले जा रहे ट्रकों की जांच की गयी. जांच में जिसके कागजात सही मिले, उसे छोड़ा […]
देवघर : देवघर कॉलेज मोड़ से लेकर बैजनाथपुर मोड़ के बीच में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने रात करीब 9:30 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध तरीके से बिना कागजात के ओवरलोड गिट्टी व बालू ले जा रहे ट्रकों की जांच की गयी. जांच में जिसके कागजात सही मिले, उसे छोड़ा गया. वहीं अवैध तरीके से बिना कागज के ओवरलोड गिट्टी व बालू ले जा रहे करीब 10 ट्रक को जब्त किया. वहीं समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी. जब्त ट्रकों को देवघर कॉलेज परिसर में लगवाया गया.
जांच के दौरान सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी थी. इससे सर्कुलर रोड पर जाम सी स्थिति बन गयी थी.चेकिंग अभियान में एसडीओ रामनिवास यादव, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, सहायक जिला खनन पदाधिकारी, प्रशिक्षु डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद, अनिता लकड़ा, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, एएसआइ रामानुज सिंह, मदन चौधरी व अन्य मौजूद थे.