चार डीइओ व डीएसइ से स्पष्टीकरण

संताल परगना के विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सर्विस बुक के डिजिटलीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभागीय निर्देश के बाद भी ई-सर्विसबुक के सृजन व सत्यापन का कार्य का धीमा है. विभाग ने भी डीएसइ देवघर सहित दुमका, गोड्डा, साहिबगंज तथा डीइओ कार्यालय देवघर, गोड्डा, पाकुड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 9:41 AM
संताल परगना के विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सर्विस बुक के डिजिटलीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभागीय निर्देश के बाद भी ई-सर्विसबुक के सृजन व सत्यापन का कार्य का धीमा है. विभाग ने भी डीएसइ देवघर सहित दुमका, गोड्डा, साहिबगंज तथा डीइओ कार्यालय देवघर, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज की कार्य प्रगति शून्य पाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार के प्रधान सचिव द्वारा संबंधित जिले के डीएसइ व डीइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 31 जनवरी 2018 तक उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया है. तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया गया, तो फरवरी 2018 से संबंधित जिलों के पदाधिकारियों का वेतन भुगतान बंद कर दिया जायेगा. कार्यालय के प्रधान लिपिक व संबंधित कर्मी जो कार्यों के लिए जवाबदेह हैं. उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. यहीं नहीं संताल परगना के अन्य जिलों में जहां कार्यों की प्रगति 80 फीसदी से अधिक है. वहां के पदाधिकारियों का कार्य सराहनीय माना जायेगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version