Advertisement
दो लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
देवघर : माेहनुपर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर सफेद रंग की सूमो गाड़ी समेत 123 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. सूमो पर सवार चकरमा गांव के रंजीत झा व बिहार गिद्धौर निवासी कन्हैया साह को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी 123 बोतल अवैध शराब गाड़ी के दरवाजे के कवर […]
देवघर : माेहनुपर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर सफेद रंग की सूमो गाड़ी समेत 123 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. सूमो पर सवार चकरमा गांव के रंजीत झा व बिहार गिद्धौर निवासी कन्हैया साह को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी 123 बोतल अवैध शराब गाड़ी के दरवाजे के कवर में भर कर बिहार के गिद्धौर ले जाने की तैयारी थी, इसकी सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई व दोनों को शराब व वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी. बताया जाता है कि शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये है, इसमें अधिकांश रॉयल स्टैग शराब है.
रामपुर में बरामद हुई थी 10 लाख की शराब : पिछले दिनों थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले में भी पुलिस ने मनीष झा के चहारदीवारी में एक तिरपाल के नीचे करीब 10 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त किया था, इस मामले में हरिहरबाड़ी निवासी मनीष झा पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. हालांकि पुलिस की पकड़ से मनीष अभी तक बाहर है. बताया जाता है रामपुर से रात में शराब के खेप को बिहार भेजने की तैयारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement