5.5 मीटर चौड़ी होगी 56 ग्रामीण सड़कें
सौगात . नये वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमर्शियल सड़कें होगी विकसित एशियन डेवलपमेंट बैंक ने मुहैया करायी राशि देवघर : एशियन डेवलपमेंट बैंक देवघर जिले के ग्रामीण सड़कों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार को फंड मुहैया करायेगी. ये वैसी सड़कें हैं, जिनका उपयोग कॉमर्शियल रूप में हो रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग […]
सौगात . नये वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमर्शियल सड़कें होगी विकसित
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने मुहैया करायी राशि
देवघर : एशियन डेवलपमेंट बैंक देवघर जिले के ग्रामीण सड़कों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार को फंड मुहैया करायेगी. ये वैसी सड़कें हैं, जिनका उपयोग कॉमर्शियल रूप में हो रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग ने देवघर जिले के वैसे 56 सड़कों को चिन्हित किया है, जिसे नये सिरे से बनाया जायेगा. इन चिन्हित सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर 5.5 मीटर की जायेगी. पहले आरइओ से निर्मित ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई 3.5 मीटर थी. आरइओ के अभियंताओं द्वारा चिन्हित सड़कों का सर्वे कर डीपीआर बनाने का कार्य चल रहा है. नये वर्ष में इन सड़कों पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा. इसमें कई आरइओ से निर्मित कई पुरानी सड़कों के साथ-साथ कई कच्ची सड़क को भी चिन्हित किया गया है, जिसके निर्माण के लिए पहले ही जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वे कराया हो चुका है.
कॉमर्शियल उपयोग होने वाले जिले के ग्रामीण सड़कों को बनाया जायेगा. जिले भर में अब तक 56 सड़कों को चिह्नित कर लिया गया है. सड़कों की चौड़ाई बढ़ा कर 5.5 मीटर की जायेगी. नये वर्ष में स्वीकृति के बाद सड़क का कार्य चालू होगा. इसमें संबंधित विधायक की भी अनुशंसा ली जायेगी.