साइबर अपराध रोकने के लिए अलग से वर्क प्लान
मंदिर सुरक्षा के लिए अलग से एक डीएसपी की होगी पोस्टिंग स्थायी तौर पर मंदिर के लिए एक कंपनी फोर्स की करायी जायेगी तैनाती देवघर : नये साल 2018 में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अलग से योजना बनायी गयी है. इसमें तीन स्तर पर काम होगा. प्रीवेंटिव, प्रीवेंशन व एक्शन किया जायेगा. […]
मंदिर सुरक्षा के लिए अलग से एक डीएसपी की होगी पोस्टिंग
स्थायी तौर पर मंदिर के लिए एक कंपनी फोर्स की करायी जायेगी तैनाती
देवघर : नये साल 2018 में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अलग से योजना बनायी गयी है. इसमें तीन स्तर पर काम होगा. प्रीवेंटिव, प्रीवेंशन व एक्शन किया जायेगा. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पहले चरण में स्कूल, कॉलेज, मुहल्ले, गांव व टोलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. पीड़ित बड़े-बड़े शहरों के हैं, लेकिन अभियुक्त गांव व देहात के हैं. साइबर अपराध पर कार्रवाई कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भी विशेष प्रशिक्षण दिलाकर दक्ष किया जायेगा.
मामलों की डायरी लिखने व चार्जशीट करने के भी तरीके बताये जायेंगे. फिर एक्शन के लिए मामलों के स्पीडी ट्रायल व बेलआउट आरोपितों पर निगरानी रखी जायेगी. साइबर अपराध में कम उम्र के नये लड़के भटक रहे हैं, इसके लिए अधिक साइबर अपराध निवास करने वाले अलग-अलग थाना क्षेत्र के आठ गांवों को पुलिस ने गोद लिया है. वहां के साइबर अपराध से जुड़े लड़कों समेत उसके परिवारों के लोगों की काउंसेलिंग की जायेगी. मुख्य धारा में जुड़ने वाले साइबर आरोपितों को रोजगार से जोड़ने की पहल करायी जायेगी. वहीं जो आरोपित साइबर अपराध नहीं छोड़ेंगे, उन्हें समाज से सहयोग नहीं करने की भी अपील होगी. एसपी ने कहा कि यह भी प्रयास होगा कि नये साल में बैद्यनाथ मंदिर के लिए अलग से डीएसपी की पोस्टिंग हो. वहीं मंदिर के लिये एक कंपनी स्थायी तौर पर अलग से फोर्स की भी तैनाती कराने का प्रयास कराया जायेगा.