मंदिर और संवरे, यह मेरी इच्छा, करेंगे योगदान
झारखंड में हिंदूजा ग्रुप ने उद्योग लगाने का दिया है प्रस्ताव देवघर : जाने-माने उद्योगपति प्रकाश हिंदूजा रविवार शाम को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा का श्रृंगार दर्शन किया. वे अपने परिवार के साथ बाबा की श्रृंगार पूजा में शामिल हुए. रविवार को सरकारी पूजा के समय बाबा की पूजा करेंगे. इसके बाद वे कोलकाता […]
झारखंड में हिंदूजा ग्रुप ने उद्योग लगाने का दिया है प्रस्ताव
देवघर : जाने-माने उद्योगपति प्रकाश हिंदूजा रविवार शाम को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा का श्रृंगार दर्शन किया. वे अपने परिवार के साथ बाबा की श्रृंगार पूजा में शामिल हुए. रविवार को सरकारी पूजा के समय बाबा की पूजा करेंगे. इसके बाद वे कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे. श्रृंगार पूजा के बाद प्रकाश हिंदूजा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि हमने सभी ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर लिया था.
बाबा बैद्यनाथधाम बचा था, आज उनके भी दर्शन हो गये. हम भोलेनाथ के पुजारी हैं. मंदिर की व्यवस्था व आतंरिक सजावट को और बेहतर बनाया जा सकता है. सुसज्जित परिसर हो, इसको संवारने की जरूरत है. इसमें मेरा योगदान रहेगा. उन्होंने कहा: हम तो मंदिर के पुराने पुजारी हैं. कई मंदिरों में भगवान की कृपा से कई काम किये हैं. यहां के मैनेजर रमेश परिहस्त से हमने कहा है कि वे बाबा मंदिर के लिए कुछ करना चाहते हैं. आगे बाबा की मर्जी है.
झारखंड में उद्योग लगाने के बारे में पूछने पर कहा कि यहां उद्योग की असीम संभावनाएं हैं. यहां के सीएम से मिलकर प्रस्ताव रखा है. आगे इस पर गंभीरता से काम किया जायेगा. उनके साथ कोलकाता के शरद केडिया, मारवाड़ी सम्मेलन देवघर शाखा के अध्यक्ष शिव कुमार सर्राफ आदि थे.