बाबा मंदिर में आज उमड़ेगी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देवघर : नये साल के पहले दिन बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए स्थानीय लोगों सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी. दूर-दूर से आने वाले भक्त देवघर पहुंच चुके हैं तथा एक जनवरी को बाबा के दर्शन के लिए उत्सुक हैं. इधर, बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक दिन पूर्व से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 9:40 AM
देवघर : नये साल के पहले दिन बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए स्थानीय लोगों सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी. दूर-दूर से आने वाले भक्त देवघर पहुंच चुके हैं तथा एक जनवरी को बाबा के दर्शन के लिए उत्सुक हैं. इधर, बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक दिन पूर्व से ही बहाल कर दी गयी है. रविवार सुबह से ही भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
वहीं बाबा मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेने डीसी राहुल सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह स्वयं मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को दिशा-निर्देश दिये.बाबा मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश के कारण आये दिन हंगामा होने को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
रविवार से ही मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश पर रोक लगाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. निकास द्वार को कंट्रोल करने के लिए शिफ्ट के अनुसार दंडाधिकारी को तैनात किया गया है.
शीघ्रदर्शनम् पासधारक की इंट्री मंदिर कार्यालय से : एक जनवरी को शीघ्रदर्शनम पास के लिए पांच सौ रुपये प्रति श्रद्धालु शुल्क देना होगा. पास लेने वाले भक्तों को मंदिर कार्यालय से प्रवेश कराया जायेगा.
यहां से ये सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचेंगे.
बीएड कॉलेज तक कतारबद्ध होने की व्यवस्था : अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए बीएड कॉलेज तक कतारबद्ध करने की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालु यहां से कतारबद्ध होकर जलसार रोड होते हुए मानसरोवर तट पर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करेंगे. उसके बाद वहां से ओवरब्रिज होते हुए मंदिर के संस्कार भवन तक तथा वहां से गर्भ गृह तक जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version