देवघर मंडलकारा में मिले कैंची, मोबाइल व आपत्तिजनक सामान बरामद
देवघर : दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुप्रीटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने देवघर मंडलकारा में छापामारी की. इसमें मोबाइल, कैंची, चिलम, सिगरेट आदि कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. बुधवार शाम श्री कार्जी लगभग 35 सिपाहियों के साथ मंडलकारा पहुंचे. इसमें महिला सिपाही भी थी. सभी दुमका से आकर सीधे देवघर मंडल कारा पहुंच गये. उन्होंने […]
देवघर : दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुप्रीटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने देवघर मंडलकारा में छापामारी की. इसमें मोबाइल, कैंची, चिलम, सिगरेट आदि कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. बुधवार शाम श्री कार्जी लगभग 35 सिपाहियों के साथ मंडलकारा पहुंचे. इसमें महिला सिपाही भी थी. सभी दुमका से आकर सीधे देवघर मंडल कारा पहुंच गये. उन्होंने देवघर मंडलकारा के अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर से बात कर मंडलकारा प्रवेश कर गये. वहां रात्रि साढ़े आठ बजे तक रहे.
सर्वप्रथम बाबामंदिर श्रृंगार में सेवारत को जेल के अंदर से बाहर कर दिया. इसके बाद जेल के अंदर एक-एक जगहों की तलाशी ली. इस दौरान महिला वार्ड की भी जांच की. इसमें महिला पुलिस मुख्य भूमिका में रही. दुमका सेंट्रल जेल के जेल सुप्रीटेंडेंट भागीरथ कार्जी ने सामान बरामद होने की पुष्टि तो की, लेकिन जेल मेनुअल का हवाला देते हुए सामानों का नाम बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जेल आइजी के निर्देश पर छापेमारी की गयी है. सभी सामान सीज कर लिया गया है. सभी की लिस्ट बना ली गयी है. इसे जेल आइजी को सौंपा जायेगा.