रेलवे एक्ट में वसूले 45.11 लाख, 15 हजार गिरफ्तारी

देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न आरपीएफ ने वर्ष 2017 में रेलवे परिसर में रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करते हुए रेलवे एक्ट के तहत 15 हजार 473 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनसे दंड के रूप में 45.11 लाख वसूला गया. पीआरओ आर मित्रो ने बताया कि छोटे अपराधियों को तत्काल छोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:57 AM

देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न आरपीएफ ने वर्ष 2017 में रेलवे परिसर में रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करते हुए रेलवे एक्ट के तहत 15 हजार 473 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनसे दंड के रूप में 45.11 लाख वसूला गया. पीआरओ आर मित्रो ने बताया कि छोटे अपराधियों को तत्काल छोटी सजा देने पर बड़े अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसमें धारा 162 के अंतर्गत सर्वाधिक 5960 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई, यह धारा महिला सुरक्षा से संबंधित है.

धारा 145 में 4386 लोगों, धारा 144 के अंतर्गत 2315, चेन पुलिंग में 271, रेलवे ट्रैक पार करते 470 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कई अन्य मामले में गिरफ्तारी हुई. वर्ष 2017 में 03.58 लाख की चोरी रेलवे संपत्ति बरामद की गयी व इसमें 51 अपराधियों की गिरफ्तार किया गया. जबकि, बिहार में शराबबंदी के दौरान वर्ष 17 में 2.98 लाख की देशी/विदेशी शराब जब्त किया गया. जिसमें 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक्साइज विभाग को सुपुर्द किया गया. सैकड़ों कछुआ भी बरामद कर वन विभाग को सौंपा गया. श्री झा ने बतया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष ओर भी बेहतर कार्य आरपीएफ की ओर से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version