दो महीने में केवल तीन नवजात को मिला लाभ

12 बेड का है एसएनसी यूनिट देवघर : सदर अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) के उद्घाटन का एक महीना बीत गया है. लेकिन, अबतक केवल तीन बच्चों को ही यहां भर्ती कराया जा सका है. सदर अस्पताल में नवजात के लिए बनाये गये इस स्पेशल यूनिट की जानकारी अब भी कई लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 7:00 AM

12 बेड का है एसएनसी यूनिट

देवघर : सदर अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) के उद्घाटन का एक महीना बीत गया है. लेकिन, अबतक केवल तीन बच्चों को ही यहां भर्ती कराया जा सका है. सदर अस्पताल में नवजात के लिए बनाये गये इस स्पेशल यूनिट की जानकारी अब भी कई लोगों को नहीं है. 12 बेड के इस यूनिट में अभी तक एक बच्चे का ही समुचित इलाज हुआ है. इस साल तालझारी थाना क्षेत्र के रामू ततवा की जुड़वा संतान को भर्ती कराया गया है. अाधुनिक सुविधाओं से लैस इस यूनिट का उद्घाटन दिसंबर में गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने किया था. यह यूनिट जिले में नवजात बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर बनाया गया.
जहां गरीब व असहाय लोगों के बच्चों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. साथ ही नवजात बच्चे की मां को लालन- पालन करने की जानकारी दी जाती है. यह यूनिट में डॉ प्रेम प्रकाश, एएनएम दिव्या ज्योती, ताप्ती बेनर्जी, बबिता कुमारी समेत छह एएमएम को लगाया गया है.
सदर अस्पताल स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की जानकारी अब भी लोगों को नहीं
क्या है एसएनसी यूनिट
एसएनसी यूनिट में वैसे नवजात का इलाज किया जाता है जो समय से पहले जन्म ले लेते हैं. इसके लिए 12 बेड, छह फोटो थेरेपी व ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्टेप डाउन यूनिट भी बनाया गया है, जहां बच्चों की स्थिति में सुधार के बाद रखा जायेगा. यह यूनिट नवजात के लिए वरदान है.
कहते हैं डॉक्टर
ठंड के दिनों में अधिकतर बच्चे स्वत: स्वस्थ जन्म लेते हैं. इसलिए यूनिट में बच्चों की कमी है, साथ ही कुछ लोगों में यूनिट के बारे में जानकारी की कमी है. जिस कारण लोग नहीं आ पा रहे.
डॉ प्रेम प्रकाश,
यूनिट के डॉक्टर
प्राइवेट क्लिनिक में खर्च हो रही जमा-पूंजी, सदर अस्पताल में सुविधा का नहीं ले रहे फायदा
सदर अस्पताल में बने न्यू बोर्न केयर यूनिट में नवजात का मुफ्त में इलाज होता है. इसके बाद भी जानकारी नहीं होने के कारण लोग प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टरों के पास जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, निजी क्लिनिक के न्यू बोर्न केयर यूनिट में नवजात को रखने का एक दिन का चार्ज लगभग दो हजार रुपये है और उसपर दवा व अन्य इलाज का खर्च अलग से. ऐसे में लोगों की खासकर गरीब-गुरबों की सारी जमा पूंजी इलाज में ही खर्च हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version