सीजेएम कोर्ट में पीसीआर कोठिया जनाकी के अभय की तलाश में छापेमारी
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जनाकी गांव निवासी अभय को पुलिस साइबर ठगी के मामले में तलाश रही है. अभय की तलाशी में पुलिस ने कोठिया जनाकी के झाड़ियों समेत बाराकोला के रास्ते में कई ठिकानों पर छापेमारी की, हालांकि अभय पुलिस पकड़ में नहीं आया. इससे पहले पुलिस ने कोठिया जनाकी गांव […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जनाकी गांव निवासी अभय को पुलिस साइबर ठगी के मामले में तलाश रही है. अभय की तलाशी में पुलिस ने कोठिया जनाकी के झाड़ियों समेत बाराकोला के रास्ते में कई ठिकानों पर छापेमारी की, हालांकि अभय पुलिस पकड़ में नहीं आया. इससे पहले पुलिस ने कोठिया जनाकी गांव के पिंटू मंडल व धनंजय यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों पूछताछ में कई खुलासे किये थे. इस दौरान कोठिया जनाकी, माेहनला कनाली, रुपैयडीह व बाराकोला गांव के कई साइबर ठगों के नाम आये थे, पुलिस उन सभी ठगों को तलाश रही है. पुलिस को कोठिया जनाकी गांव के नीरज, राहुल, संतोष, मोहना कनाली गांव के पप्पू व कमलकांत समेत घोरमारा के आनंद, गौतम, सुमन, अजय, तरुण, लालू की तलाश है.