profilePicture

चीफ जस्टिस ने बाबा का किया रुद्राभिषेक पुरोहित के खाते में किया हस्ताक्षर

देवघर : झारखंड के चीफ जस्टिस डीएन पटेल गुरुवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने सपरिवार बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाबा मंदिर कार्यालय में उनके पुश्तैनी पुरोहित गुजारी पंडा के वंशज सुधीर नरौने के नेतृत्व में वैदिक पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ संकल्प पूजा करायी. उसके बाद पुरोहितों ने चीफ जस्टिस सहित उनके परिवार को बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 8:55 AM

देवघर : झारखंड के चीफ जस्टिस डीएन पटेल गुरुवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने सपरिवार बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाबा मंदिर कार्यालय में उनके पुश्तैनी पुरोहित गुजारी पंडा के वंशज सुधीर नरौने के नेतृत्व में वैदिक पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ संकल्प पूजा करायी. उसके बाद पुरोहितों ने चीफ जस्टिस सहित उनके परिवार को बाबा मंदिर के गर्भगृह में रुद्राभिषेक कराया.

उसके बाद सभी ने मां पार्वती, काली व बगलामुखी मंदिर में पूजा कह. अंत में चीफ जस्टिस ने पत्नी के साथ बाबा व मां पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन कर पूजा संपन्न किया. पूजा के बाद चीफ जस्टीस डीएन पटेल परिवार के साथ सरदार पंडा के गद्दी घर में गये

वहां पूर्व के सभी सरदार पंडा की तस्वीर देख कर मंदिर के इतिहास व सरदार पंडा के इतिहास के बारे में जानकारी ली. उसके बाद वर्तमान सरदार पंडा अजीतानंद ओझा का आशीर्वाद लिया. सरदार पंडा ने उन्हें माला पहनाकर कर सदैव मंगल होने की कामना की. इस अवसर पर जिला जज सहित एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसी सह मंदिर प्रभारी अंजनी दुबे, एसडीएम रामनिवास यादव, एसडीपीओ दीपक पांडे, सरदार पंडा के पुत्र सच्चिदानंद झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version