14 के खिलाफ एफआइआर दर्ज
करौं : बसकुपी कोलियरी में शुक्रवार को करौं पुलिस ने अवैध सुरंग को जेसीबी से भरवाया. कोलियरी क्षेत्र के जंगल एरिया व बंद पड़ी खदान से अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया. करीब 25 सुरंगों को भरवाया गया. बताते चलें कि बसकुपी में नियमित रूप से सुरंग बनाकर हो […]
करौं : बसकुपी कोलियरी में शुक्रवार को करौं पुलिस ने अवैध सुरंग को जेसीबी से भरवाया. कोलियरी क्षेत्र के जंगल एरिया व बंद पड़ी खदान से अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया. करीब 25 सुरंगों को भरवाया गया. बताते चलें कि बसकुपी में नियमित रूप से सुरंग बनाकर हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन व तस्करी से संबंधित खबर प्रभात खबर ने तीन जनवरी को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और शुक्रवार को जेसीबी से अवैध सुरंगों को भरवाया.
पिछले एक पखवारे के दौरान पुलिस ने जंगल क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया था. इसके पूर्व ही कई बार छापेमारी की गयी व सुरंग को भरा गया, लेकिन कोयला माफिया ने सुरंग बना कर अवैध कोयला का उत्खनन कराया. पुलिस 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अवैध कोयला उत्खनन को लेकर थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो पदाधिकारियों व जवानों के साथ लगातार क्षेत्र पर नजर बनाये हुए हैं.