देवघर : नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 14वें वित्त आयोग से निगम को 43 करोड़ 06 लाख 51 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इससे निगम क्षेत्र में कई विकास कार्य कराये जायेंगे. इसके लिए निगम के एसइ रमेश झा की अध्यक्षता में निगम के कार्यपालक अभियंता सहित सभी कनीय अभियंताओं के साथ बैठक कर फंड को सही जगहों पर विकास कार्य करने व बेहतर डीपीआर बनाने की चर्चा की गयी.
43.06 करोड़ से होगा निगम क्षेत्र का विकास
देवघर : नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 14वें वित्त आयोग से निगम को 43 करोड़ 06 लाख 51 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इससे निगम क्षेत्र में कई विकास कार्य कराये जायेंगे. इसके लिए निगम के एसइ रमेश झा की अध्यक्षता में निगम के कार्यपालक अभियंता सहित सभी कनीय अभियंताओं के […]
क्या-क्या होगा काम: इसमें मुख्य रूप से पीसीसी सड़क, नाला, पार्क व कई जगहों पर पोखरा का सौंदर्यीकरण के अलावा 15 वार्डों में वार्ड विकास केंद्र के लिए दोतलीय भवन में दो बड़ा हॉल का निर्माण कराया जायेगा.
इसमें तीन पुरुष व दो महिला शौचालय भी बनाये जायेंगे. साथ ही पांच सामुदायिक शौचालय, मुख्य चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, अमृत योजना के तहत नाला व पार्क का निर्माण, 10 वेंडिंग जोन, मल्टी परपस सेंट्रल कॉम्पलेक्स का निर्माण, आश्रय गृह का निर्माण आदि कई योजनाओं पर काम होगा. इन सभी के लिए फंड निर्गत हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement