हाइकोर्ट जज अपरेश सिंह के पैतृक घर में चोरी का मामला
देवघर : हाइकोर्ट जज अपरेश कुमार सिंह के पुरनदाहा स्थित पैतृक आवास से हुई चोरी मामले में नगर पुलिस सारवां थाना क्षेत्र के एक आरोपित नवल हाजरा का फिंगर प्रिंट लेगी. इसके लिए नगर पुलिस ने नवल को थाना बुलवाया है. पुलिस के अनुसार, एक्सपर्ट द्वारा शनिवार को नवल का फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. इसके बाद उसे घटनास्थल से उठाये गये फिंगर प्रिंट से मिलान के लिए एफएसएल लेबोरेटरी भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार हाइकोर्ट जज के पुरनदाहा आवास में नौ मई 2016 की रात में चोरी हुई थी.
इस संबंध में 10 मई 2016 को नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था. मामले में पुलिस ने नागो हाजरा को जेल भेजा था. वहीं इस मामले में प्रदीप हाजरा को भी पकड़ा गया था. सारवां थाना के एक मामले में काराधीन रहे नवल हाजरा को नगर पुलिस द्वारा इस कांड में रिमांड किया गया था. फिलहाल इस चोरी मामले में नवल जमानत पर है.
हाइकोर्ट जज के पुरनदाहा मुहल्ला स्थित आवास से चोरों ने नगदी समेत जेवरात आदि की चोरी की थी. चोर उनके घर के एक बंद कमरे की खिड़की का ग्रील उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया था और कमरे में रखे दो में से एक गोदरेज को तोड़ कर नगदी करीब 40 हजार रुपये सहित सोने के जेवरात आदि सामान की चोरी की थी. घटना के बाद खोजी कुत्ता मंगा कर जांच करायी गयी थी. वहीं रांची से एफएसएल की टीम मंगा कर सैंपल भी कलेक्ट कराया गया था.
