नवल हाजरा का लिया फिंगर प्रिंट
देवघर : कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारी एएसआइ मनीष कुमार ने चोरी कांड के आरोपित सारवां थाना क्षेत्र निवासी नवल हाजरा का फिंगर प्रिंट सैंपल लिया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि नवल का फिंगर प्रिंट सैंपल मिलान के लिए एफएसएल लेबोरेटरी भेजा जायेगा. पुलिस के […]
देवघर : कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारी एएसआइ मनीष कुमार ने चोरी कांड के आरोपित सारवां थाना क्षेत्र निवासी नवल हाजरा का फिंगर प्रिंट सैंपल लिया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि नवल का फिंगर प्रिंट सैंपल मिलान के लिए एफएसएल लेबोरेटरी भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार हाइकोर्ट जज अपरेश कुमार सिंह के पुरनदाहा आवास में नौ मई 2016 की रात्रि में चोरी हुई थी. इस संबंध में 10 मई 2016 को नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था. मामले में पुलिस ने नागो हाजरा को जेल भेजा था.
वहीं इस मामले में प्रदीप हाजरा भी पकड़ा गया था. सारवां थाना के एक मामले में काराधीन रहे नवल हाजरा को नगर पुलिस द्वारा इस कांड में रिमांड किया गया था. फिलहाल इस चोरी मामले में नवल जमानत पर है.