तीन सप्ताह में भी पथरोल सहित चार मंदिरों की चोरी कांड का खुलासा नहीं

पुलिस की एसआइटी टीम भी कोई सुराग नहीं खोज सकी देवघर : तीन सप्ताह बीत गये, अब तक पुलिस पथरोल काली मंदिर सहित मधुपुर अनुमंडल के चार मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है. पथरोल काली मंदिर में हुई चोरी के उद्भेदन को लेकर एसपी एनके सिंह द्वारा एसआइटी भी गठित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 2:45 AM

पुलिस की एसआइटी टीम भी कोई सुराग नहीं खोज सकी

देवघर : तीन सप्ताह बीत गये, अब तक पुलिस पथरोल काली मंदिर सहित मधुपुर अनुमंडल के चार मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है. पथरोल काली मंदिर में हुई चोरी के उद्भेदन को लेकर एसपी एनके सिंह द्वारा एसआइटी भी गठित की गयी थी.
अब तक एसआइटी कोई सुराग नहीं खोज सकी है. पाथरोल काली मंदिर से चोरों ने 13 दिसंबर की रात में माता के श्रृंगार के जेवरात व चढ़ावे के पैसे की चोरी कर ली थी. चोरों ने मंदिर के दरवाजे पर लगे चार ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था और मां की चांदी मुकुट, छतरी, नाक-कान के जेवर, कंगन समेत श्रृंगार के अन्य सामान चोरी की थी. घटना के विरोध में मधुपुर-सारठ मुख्य पथ जाम भी किया गया था.
मामले की जांच के लिए डीआइजी अखिलेश झा भी पहुंचे थे. पथरोल काली मंदिर में हुई चोरी के खुलासे के लिए डीजीपी के निर्देश पर एसआइटी टीम का गठन हुआ था. इस घटना के चार दिन पूर्व चोरों ने मधुपुर पंच मंदिर स्थित तीन मंदिरों से भी करीब एक लाख रुपये के चांदी जेवरात की चोरी की थी. इस घटना में भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

Next Article

Exit mobile version